इस्पात मंत्री ने सेल के दुर्गापुर संयंत्र में बना कोविड केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया

By भाषा | Updated: May 31, 2021 23:44 IST2021-05-31T23:44:58+5:302021-05-31T23:44:58+5:30

Steel Minister dedicates the Kovid Center at SAIL's Durgapur plant to the nation | इस्पात मंत्री ने सेल के दुर्गापुर संयंत्र में बना कोविड केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया

इस्पात मंत्री ने सेल के दुर्गापुर संयंत्र में बना कोविड केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया

नयी दिल्ली, 31 मई केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के इस्पात संयंत्र में बना 200 बिस्तरों वाला एक कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया।

कोविड अस्पताल ऑक्सीजन की सुविधा से संपन्न है जो मरीजों के लिए निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की खातिर सीधा संयंत्र से एक खास पाइपलाइन के जरिए स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जाएगा।

इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा एक दो मंजिला इमारत में भी बदलाव कर उसे कोविड अस्पताल का रूप दिया गया है और उसे सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों और अन्य से लैस किया गया है।

प्रधान ने अपने संबोधन में कहा, "पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और बर्नपुर में स्थित सेल के दोनों इस्पात संयंत्र कोविड-19 महामारी के खिलाफ अभियान में राज्य की हरसंभव मदद के लिए मजबूती से खड़े रहे हैं। सेल ने महामारी से लड़ने में (पश्चिम) बंगाल के संकल्प को मजबूत किया है। हाल ही में बर्नपुर में 200 बिस्तरों का एक कोविड सेवा केंद्र शुरू किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steel Minister dedicates the Kovid Center at SAIL's Durgapur plant to the nation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे