इस्पात कंपनियों ने कोविड-19 इलाज के लिये 56,446 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

By भाषा | Published: November 30, 2020 04:52 PM2020-11-30T16:52:13+5:302020-11-30T16:52:13+5:30

Steel companies supply 56,446 tonnes of oxygen for covid-19 treatment | इस्पात कंपनियों ने कोविड-19 इलाज के लिये 56,446 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

इस्पात कंपनियों ने कोविड-19 इलाज के लिये 56,446 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की

नयी दिल्ली, 30 नवंबर इस्पात कंपनियों ने अपने एकीकृत संयंत्रों से अक्टूबर के अंत तक देश भर के विभिन्न अस्पतालों में 56,446.245 टन चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की हैं। इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को और बेहतर करने के लिये सितंबर में स्टील कंपनियों को तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया था। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिहाज से ऑक्सीजन काफी महत्वपूर्ण है।

मंत्रालय ने पोर्टल भी चालू किया है। इसमें विभिन्न संयंत्रों में ऑक्सीजन की उपलब्धता और दैनिक आपूर्ति के बारे में पूरा ब्योरा दिया गया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के एकीकृत इस्पात संयंत्र देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरतों को पूरा करने के लिये तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर रहे हैं। 11 सितंबर, 2020 से 31 अक्टूबर, 2020 के दौरान इस्पात संयंत्रों ने विभिन्न राज्यों को 56,446.245 टन एलएमओ की आपूर्ति की।’’

हालांकि मंत्रालय ने उन संयंत्रों और कंपनियों के नाम नहीं बताये हैं, जो ऑक्सीजन की आपूर्ति के काम में लगे हैं।

बयान के अनुसार, निजी क्षेत्र की इकाइयों ने 37,364 टन एलएमओ जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों ने 19,081.47 टन की आपूर्ति की हैं।

ज्यादातर ऑक्सीजन की आपूर्ति तीन राज्यों...कर्नाटक (7,14,251.9 टन), आंध्र प्रदेश (7,467 टन) और महाराट्र (7,332.6 टन) को किये गये।

ऑक्सीजन की आपूर्ति के अलावा सेल, आरआईएनएल, जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील जैसी कंपनियों ने विभिन्न राज्यों में अपने कारखानों और दफ्तरों के आसपास कोविड-19 की रोकथाम के लिये जारी अभियान में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये पृथक वार्ड स्थापित किये और खाने का सामान, मास्क, हैंड सैनिटाइजर वितरित किये तथा चिकित्सा सहायता की पेशकश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steel companies supply 56,446 tonnes of oxygen for covid-19 treatment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे