अफगानिस्तान की स्थिति: एसोचैम ने कहा, भारत सरकार की पहल को उद्योग जगत का पूरा समर्थन
By भाषा | Updated: August 18, 2021 17:13 IST2021-08-18T17:13:55+5:302021-08-18T17:13:55+5:30

अफगानिस्तान की स्थिति: एसोचैम ने कहा, भारत सरकार की पहल को उद्योग जगत का पूरा समर्थन
अफगानिस्तान में बिगड़ते सुरक्षा हालात के मद्देनजर उद्योग संगठन एसोचैम ने बुधवार को कहा कि भारतीय नेतृत्व भारतीयों की रक्षा करने और क्षेत्र में शांति, स्थिरता तथा प्रगति में व्यावहारिक भूमिका निभाने में सक्षम है। एसोचैम ने एक बयान में कहा, ‘‘अफगानिस्तान में पैदा होते हालात के संबंध में हमारी सरकार जो भी पहल करेगी, भारतीय उद्योग जगत उसे पूरा समर्थन देगा।’’ बयान में कहा गया कि पहले भी भारत ने अफगानिस्तान में कई अवसंरचना परियोजनाएं शुरू की थीं और एसोचैम आगे भी सरकार के साथ उसकी पहल में जुड़ा रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।