लाइव न्यूज़ :

राज्यों ने पीएमजीकेएवाई के तहत आवंटित 600 लाख टन में से 83 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव किया

By भाषा | Updated: September 22, 2021 22:28 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 22 सितंबर केंद्र ने कोरोना महामारी के बीच राशन कार्डधारक को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत लगभग 600 लाख टन खाद्यान्न मुफ्त वितरण के लिये आवंटित किया जिसमें से 83 प्रतिशत अनाज का उठाव राज्यों ने 15 सितंबर तक किया है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के समय उत्पन्न आर्थिक व्यवधानों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए, केंद्र सरकार ने पिछले साल पीएमजीकेएवाई की घोषणा की थी।

केंद्र सरकार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को दिये जाने वाले सामान्य कोटे से भी ऊपर प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो खाद्यान्न की अतिरिक्त मात्रा मुफ्त प्रदान कर रही है।

प्रारंभ में, पीएमजीकेएवाई के तहत यह अतिरिक्त मुफ्त लाभ तीन महीने (अप्रैल-जून 2020) की अवधि के लिए प्रदान किया गया था। हालांकि, संकट जारी रहने के साथ, कार्यक्रम को और पांच महीने (जुलाई-नवंबर 2020) के लिए बढ़ा दिया गया।

महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत पर पीएमजीकेएवाई को एक बार फिर से दो महीने (मई-जून 2021) के लिए फिर से शुरू किया गया और इसे आगे पांच महीने (जुलाई-नवंबर 2021) की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया था।

बयान में कहा गया है, ‘‘भारत सरकार ने अब तक के सभी चार चरणों में पीएमजीकेएवाई योजना के तहत लगभग 600 लाख टन खाद्यान्न आवंटित किया है। योजना के तहत सभी चरणों में किए गए कुल आवंटन में से 15 सितंबर, 2021 तक 82.76 प्रतिशत खाद्यान्नों का उठाव किया गया है।’’

इस साल जुलाई में शुरू हुए चौथे चरण की अवधि के तहत 15 सितंबर तक देश में 56.53 प्रतिशत खाद्यान्न उठा लिया गया था। चौथे चरण का समापन नवंबर 2021 में होगा।

चौथे चरण के दौरान खाद्यान्न का उच्चतम प्रतिशत उठाकर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार शीर्ष पर है। इसने पीएमजीकेएवाई-चौथे चरण के तहत आवंटित खाद्यान्न का 93 प्रतिशत उठाव कर लिया है, इसके बाद ओडिशा ने 92 प्रतिशत का उठाव किया है।

त्रिपुरा और मेघालय में से प्रत्येक, 73 - 73 प्रतिशत का उठाव करके तीसरे स्थान पर हैं जबकि तेलंगाना, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश ने 15 सितंबर तक 71 प्रतिशत खाद्यान्न उठाव किया है।

एनएफएसए के तहत, सरकार 80 करोड़ से अधिक लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न 1-3 रुपये प्रति किलोग्राम की अत्यधिक रियायती दर पर प्रदान करती है। अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) प्रति परिवार प्रति माह 35 किलोग्राम प्रदान करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

कारोबार31 दिसंबर से पहले ये 4 काम कर लें पूरे, वरना नए साल में होगा भारी नुकसान

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर