State Bank of India: दिनेश खारा की जगह चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी नए चेयरमैन, एसबीआई के पास 50 करोड़ से अधिक ग्राहक, जानें कौन हैं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2024 20:12 IST2024-08-28T20:10:40+5:302024-08-28T20:12:22+5:30
State Bank of India: “अब हमारी बारी है कि हम इस आधार पर आगे बढ़ें और एसबीआई को देश का सर्वश्रेष्ठ बैंक बनाएं।”

Challa Sreenivasulu Setty
State Bank of India: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए चेयरमैन सी एस शेट्टी ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता को सबसे मूल्यवान वित्तीय संस्थान बनाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़ाने का भी होगा। एसबीआई के नए मुखिया ने कहा कि यह भारत का दशक है। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद शेट्टी ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि एसबीआई को देश का ‘सर्वश्रेष्ठ बैंक’ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज की स्थिति के अनुसार एसबीआई 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।
शेट्टी ने कहा कि बैंक विभिन्न उत्पादों की श्रेणी में बाजार में अग्रणी स्थान पर है। अपने पूर्ववर्तियों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा, “इस दशक के प्रारंभ से बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में बैंकों के बीच हमारी वैश्विक रैंकिंग 52 से 35 पायदान ऊपर चढ़कर 17 पर पहुंच गई है।” शेट्टी ने कहा, “अब हमारी बारी है कि हम इस आधार पर आगे बढ़ें और एसबीआई को देश का सर्वश्रेष्ठ बैंक बनाएं।”
चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी (सी एस शेट्टी) ने बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया। उन्होंने दिनेश खारा का स्थान लिया है। खारा मंगलवार को कारोबारी समय समाप्त होने पर बैंक की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गए। शेट्टी इससे पहले एसबीआई के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक थे।