राजस्थान को निर्यात क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार प्रयासरत: मीणा
By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:43 IST2021-09-21T19:43:33+5:302021-09-21T19:43:33+5:30

राजस्थान को निर्यात क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार प्रयासरत: मीणा
जयपुर, 21 सितंबर राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों मिलकर राजस्थान को निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘‘मिशन निर्यातक बनो’’ अभियान चला रही है। जिसके तहत निर्यात से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं का सरलीकरण करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ा जा रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित वाणिज्य उत्सव कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए मीणा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कारीगर, दस्तकार एवं उत्पादक खुद ही अपने माल का निर्यात करने में सक्षम बन सके ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस दिशा में आकर्षित हों।
यह कार्यक्रम भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्रालय एवं हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के साथ मिलकर किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।