नयी दिल्ली, 20 नवंबर स्पाइसजेट ने शुक्रवार को क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत हैदराबाद-नासिक मार्ग पर विमानन सेवा शुरू की।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘विमानन कंपनी इसके लिए 78 सीटों वाले क्यू-400 विमानों को तैनात करेगी। नासिक 14वां गंतव्य है, जिसे स्पाइसजेट की उड़ानों से जोड़ा जाएगा।’’
उड़ान योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वित्तीय प्रोत्साहन के जरिए छोटे शहरों को हवाई संपर्क से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
बयान में कहा गया है कि हैदराबाद-नासिक मार्ग के लिए विमानन सेवा शुरू किए जाने की भारी मांग थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।