स्पेक्ट्रम सुधारों से दूरसंचार कंपनियों का वित्तीय बोझ कम होगा : सीओएआई

By भाषा | Updated: October 12, 2021 22:34 IST2021-10-12T22:34:15+5:302021-10-12T22:34:15+5:30

Spectrum reforms will reduce financial burden of telcos: COAI | स्पेक्ट्रम सुधारों से दूरसंचार कंपनियों का वित्तीय बोझ कम होगा : सीओएआई

स्पेक्ट्रम सुधारों से दूरसंचार कंपनियों का वित्तीय बोझ कम होगा : सीओएआई

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर उद्योग संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम सुधारों को अधिसूचित करने के फैसले का स्वागत किया है। सीओएआई ने कहा कि वित्तीय बैंक गारंटी की जरूरत और एसयूसी को समाप्त करने से दूरसंचार ऑपरेटरों पर वित्तीय बोझ कम होगा।

संगठन ने बयान में कहा कि इन उपायों से दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार सुगमता की स्थिति बेहतर होगी।

सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा, ‘‘ये स्वागतयोग्य कदम हैं और इससे दूरसंचार सेवाप्रदाताओं पर वित्तीय बोझ कम होगा। यह दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार सुगमता को बेहतर करने की दृष्टि से बेहतरीन कदम साबित होगा।’’

दूरसंचार विभाग ने कहा कि इससे नीलामी में भागीदारी के लिए पात्रता शर्तों के मुद्दे को उचित तरीके से हल किया जा सकेगा। नीलामी में भागीदारी करने वालों के पास पर्याप्त वित्तीय क्षमता सुनिश्चित हो सकेगी। सरकार ने स्पेक्ट्रम को साझा करने के बारे में भी नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spectrum reforms will reduce financial burden of telcos: COAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे