विदेशों की तेजी से सोयाबीन, पामोलिन के भाव में मजबूती, मूंगफली भी ऊंचा

By भाषा | Updated: December 18, 2020 20:33 IST2020-12-18T20:33:14+5:302020-12-18T20:33:14+5:30

Soybean, palmolein prices strengthened, peanuts also elevated | विदेशों की तेजी से सोयाबीन, पामोलिन के भाव में मजबूती, मूंगफली भी ऊंचा

विदेशों की तेजी से सोयाबीन, पामोलिन के भाव में मजबूती, मूंगफली भी ऊंचा

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर विदेशी बाजारों में सोयाबीन डीगम और कच्चे पॉम तेल के भाव ऊंचे बोले जाने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन, कच्चा और रिफाइंड पॉम तेल ऊंचा बोला गया। मूंगफली पर भी इस मजबूती का असर रहा जिससे मूंगफली बीज और तेल दोनों ऊंचे बोले गये। सरसों में भाव टिके रहे।

बाजार सूत्रों का कहना है कि शिकागो एक्सचेंज में रात को सोयाबीन 2.5 प्रतिशत तक बढ़ गया। वहीं, मलेशिया एक्सचेंज में पाम तेल 1.75 प्रतिशत तक ऊंचा रहा। इसके परिणामस्वरूप स्थानीय बाजार में सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी, दिल्ली का भाव 150 रुपये बढ़ गया। वहीं सोयाबीन मिल डिलीवरी, इंदौर का भाव भी 150 रुपये ऊंचा बोला गया। कच्चा पॉम तेल चढ़ने से सीपीओ कांडला 70 रुपये बढ़कर 9,350 रुपये क्विंटल हो गया। आरबीडी पामोलिन दिल्ली 100 रुपये बढ़कर 10,850 रुपये क्विंटल हो गया।

तेल तिलहन बाजार के जानकारों का कहना है कि खाद्य तेलों की आयात पर निर्भरता समाप्त करने की दिशा में काम करना देशहित में होगा। उन्होंने हाल का उदाहरण देते हुये कहा कि सरकार ने जब कच्चे पॉम तेल पर आयात शुल्क में कमी की थी तब इसका कांडला पहुंच दाम 870 डालर प्रति टन था जो कि आज 1,000 डालर के आसपास चल रहा है। यानी आयात शुल्क कम करने के बावजूद भाव 130 डालर बढ़ गया। वहीं, सोयाबीन डीगम का भाव 1,100 डालर प्रति टन के आसपास चल रहा है।

हल्के तेलों में बिनौला की मांग अच्छी बनी हुई है। इसका पंजाब पहुंच भाव सोयाबीन डीगम के मुकाबले कम रहने से मांग बढ़ी है।

जानकारों का कहना है कि इस लिहाज से चालू वित्त वर्ष में हमारा खाद्य तेल आयात पर खर्च एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच जायेगा। इतनी बड़ी विदेशी मुद्रा की खपत को कम करने के लिये घरेलू स्तर पर तेल तिलहनों की पैदावार को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 5,875 - 5,925 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,385- 5,450 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,115 - 2,175 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,810 -1,960 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,930 - 2,040 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,850 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,550 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,780 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,350 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,250 रुपये।

पामोलीन आरबीडी, दिल्ली- 10,850 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,950 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,425 - 4,475, लूज में 4,300- 4,360 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybean, palmolein prices strengthened, peanuts also elevated

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे