विदेशों में भाव चढ़ने से सोयाबीन, पामोलिन में तेजी, स्टॉक घटने से सरसों मजबूत

By भाषा | Updated: January 1, 2021 20:33 IST2021-01-01T20:33:06+5:302021-01-01T20:33:06+5:30

Soybean, palmolein gain due to rise in prices abroad, mustard strengthened due to decrease in stock | विदेशों में भाव चढ़ने से सोयाबीन, पामोलिन में तेजी, स्टॉक घटने से सरसों मजबूत

विदेशों में भाव चढ़ने से सोयाबीन, पामोलिन में तेजी, स्टॉक घटने से सरसों मजबूत

नयी दिल्ली, 01 जनवरी मलेशिया, शिकागो में पॉम तेल और सोयाबीन का वायदा भाव चार प्रतिशत तक ऊंचा बोले जाने के बाद देश में कच्चे पॉम तेल और सोयाबीन डीगम का कांडला पहुंच भाव 50 से 100 रुपये क्विंटल तक चढ़ गया। उधर, स्टॉक सीमित रह जाने के बाद सरसों में भी 50 रुपये तक तेजी दर्ज की गई। हालांकि, मूंगफली तिलहन और मूंगफली तेल में फिलहाल भाव स्थिर रहे।

बाजार सूत्रों का कहना है कि विदेशों में सोयाबीन तेल, इसका बीज और सोयाबीन तेल रहित खल (डीओसी) सभी के भाव चार से पांच प्रतिशत तक तेज बोले जा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक सोयाबीन के दो बड़े उत्पादक देश अर्जेंटीना, ब्राजील में मौसम काफी शुष्क चल रहा हे। इसके साथ ही अर्जेंटीना में बंदरगाह पर श्रमिकों की हड़ताल के कारण माल के लदान- उतरान पर भी असर पड़ा है। यही वजह है कि शिकागो में सोयाबीन डीगम वायदा भाव चार प्रतिशत ऊंचा बोला गया। सोयाबीन डीगम का कांडला पहुंच भाव 100 रुपये बढ़कर 11,700 रुपये क्विंटल हो गया। डालर में इसका भाव 1,165 डालर प्रति टन तक बोला गया।

यही स्थिति मलेशिया में कच्चे पॉम तेल की है। मांग बढ़ने से कच्चा पॉम तेल मलेशिया में 1,055 डालर प्रति टन पर बोला जा रहा है।

सरकार ने कल (बृहस्पतिवार) कच्चा पॉम तेल और सोयाबीन डीगम के आयात शुल्क मूल्य भी घोषित कर दिये जिनमें हल्की वृद्धि की गई।

जानकारों का कहना है कि देश को खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता को कम कर घरेलू तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिये। आयात शुल्क कम करने के बावजूद विदेशों में भाव चढ़ जाने से आयात महंगा हो रहा है। घरेलू तेलों को बढ़ावा मिलने से आयात पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा तो बचेगी ही तेल मिलों में काम बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

बाजार में शुक्रवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,325 - 6,375 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,410- 5,475 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,550 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,120 - 2,180 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,915 -2,065 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,035 - 2,160 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,900 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,500 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,700 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,850 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,850 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,400 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybean, palmolein gain due to rise in prices abroad, mustard strengthened due to decrease in stock

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे