सोनी लिव ने बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए टीसीएस के साथ साझेदारी की

By भाषा | Updated: July 6, 2021 14:34 IST2021-07-06T14:34:43+5:302021-07-06T14:34:43+5:30

Sony Liv partners with TCS for better customer experience | सोनी लिव ने बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए टीसीएस के साथ साझेदारी की

सोनी लिव ने बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए टीसीएस के साथ साझेदारी की

नयी दिल्ली, छह जुलाई आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मंगलवार को कहा कि उसने सोनीलिव के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिसका मकसद ओटीटी स्ट्रीमिंग मंच को एक अभिनव व्यवसाय मॉडल बनाने में मदद करना और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है।

टीसीएस ने कहा कि इस साझेदारी की मदद से सोनीलिव के लिए भविष्य में वृद्धि का रास्ता आसान होगा और वह डिजिटल प्रौद्योगिकी की मदद से चुनौतियों का सामना कर सकेगी।

एक बयान में कहा गया कि साझेदारी से सोनीलिव को टीसीएस की अगली पीढ़ी की डिजिटल क्षमताओं, वैश्विक विशेषज्ञता, डोमेन ज्ञान और नवाचार परिवेश का लाभ मिलेगा।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन एंड स्टूडियो नेक्स्ट के तहत सोनीलिव के कारोबार प्रमुख दानिश खान ने कहा, ‘‘हम अपने प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में टीसीएस को शामिल करके खुश हैं। हम सोनीलिव के उपयोगकर्ता के लिए अनुभव को बेहतर बनाने के लिए भारत, अमेरिका और ब्रिटेन में टीसीएस के दल के साथ मिलकर काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sony Liv partners with TCS for better customer experience

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे