स्नैपडील ने क्यूआर कोड आधारित भुगतान के लिए एनपीसीएल के साथ साझेदारी की

By भाषा | Updated: December 17, 2020 23:06 IST2020-12-17T23:06:59+5:302020-12-17T23:06:59+5:30

Snapdeal partnered with NPCL for QR code based payment | स्नैपडील ने क्यूआर कोड आधारित भुगतान के लिए एनपीसीएल के साथ साझेदारी की

स्नैपडील ने क्यूआर कोड आधारित भुगतान के लिए एनपीसीएल के साथ साझेदारी की

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने गुरुवार को कहा कि उसने खरीदारों को अपने पते पर सामान प्राप्त करते समय क्यूआर आधारित डिजिटल भुगतान की सुविधा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा खासतौर से नए ग्राहकों के लिए है, जो खरीदारी करते समय सामान के लिए पहले भुगतान करने में सजह नहीं हैं।

बयान के मुताबिक आपूर्ति की प्रक्रिया के तहत ग्राहकों को अपने पते पर सामान लेते समय क्यूआर कोड से भुगतान का विकल्प दिया जाएगा।

यह सुविधा सभी यूपीआई-भुगतान विकल्पों के साथ काम करेगी, जिसमें भीम, गूगल पे, व्हाट्सऐप पे, फोनपे, पेटीएम और यूपीआई ऐप से जुड़े एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं।

कंपनी ने बताया कि सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के जरिए भी भुगतान किया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Snapdeal partnered with NPCL for QR code based payment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे