स्मार्टफोन बिक्री तीसरी तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 4.75 करोड़ इकाई पर : कैनालिस

By भाषा | Updated: October 21, 2021 19:58 IST2021-10-21T19:58:20+5:302021-10-21T19:58:20+5:30

Smartphone sales down 5% in Q3 to 4.75 million units: Canalys | स्मार्टफोन बिक्री तीसरी तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 4.75 करोड़ इकाई पर : कैनालिस

स्मार्टफोन बिक्री तीसरी तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 4.75 करोड़ इकाई पर : कैनालिस

नयी दिल्ली 21 अक्टूबर देश में स्मार्टफोन बिक्री 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत घटकर 4.75 करोड़ इकाई रही।

अनुसंधान कंपनी कैनालिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सस्ते स्मार्टफोन मॉडल की आपूर्ति में बाधाओं की वजह से स्मार्टफोन बिक्री में गिरावट दर्ज की गई।

कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून, 2021 तिमाही की तुलना में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में स्मार्टफोन बिक्री 47 प्रतिशत बढ़ गयी। इसका मुख्य कारण कोविड-19 की विनाशकारी दूसरी लहर के बाद मांग में आयी।।

इस तिमाही के दौरान शिओमी ने सबसे अधिक 1.12 इकाइयों की बिक्री जो कुल स्मार्टफोन बिक्री का 24 प्रतिशत है। इसके बाद सैमसंग ने 91 लाख इकाइयों की बिक्री की और उसकी हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही।

कैनालिस ने बताया कि 81 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ वीवो की कुल बिक्री में 17 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही। वही रियलमी की 75 लाख इकाइयों के साथ 16 प्रतिशत और ओप्पो की 61 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ 13 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी।

कैनालिस के विश्लेषक संयम चौरसिया ने कहा, "व्यापक टीकाकरण भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। जून के अंत से भारत में मांग में उछाल आया है और त्योहारी सीजन के दौरान इसके जारी रहने की उम्मीद है...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smartphone sales down 5% in Q3 to 4.75 million units: Canalys

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे