स्लॉट आवंटन का मुद्दा जल्द हल होने की उम्मीद: जेट एयरवेज के हितधारकों ने एनसीएलटी को बताया
By भाषा | Updated: April 5, 2021 23:15 IST2021-04-05T23:15:39+5:302021-04-05T23:15:39+5:30

स्लॉट आवंटन का मुद्दा जल्द हल होने की उम्मीद: जेट एयरवेज के हितधारकों ने एनसीएलटी को बताया
मुंबई, पांच अप्रैल जेट एयरवेज समाधान मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नियामक डीजीसीए और विजेता बोली लगाने वाले जालान- कालरॉक के गठबंधन समूह ने सोमवार को एनसीएलटी को बताया कि विमानन कंपनी को स्लॉट आवंटन का मुद्दा जल्द ही सुलझने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में मामले की अगली सुनवाई अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होगी।
जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में परिचालन बंद कर दिया था और यह आईबीसी के तहत एक समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है।
मंत्रालय, डीजीसीए और जालान- कालरॉक के कंसोर्टियम का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने एनसीएलटी की मुंबई पीठ को बताया कि वे स्लॉट आवंटन के मुद्दे पर जल्द ही एक सौहार्दपूर्ण समाधान को लेकर आशावादी हैं।
उन्होंने कहा कि जेट एयरवेज के लिये बोली जीतने वालों और नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के बीच दो बैठकें हो चुकीं हैं। जेट एयरवेज के लिये जीतने वाली बोली लगाने वाली कंपनियों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थिति कारोबारी मुरारी ला जालान और ब्रिटेन के कालरॉक कैपिटल के गठबंधन समूह ने लगाई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।