एसकेए ग्रुप नोएडा में आवासीय परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी

By भाषा | Updated: December 17, 2021 17:09 IST2021-12-17T17:09:09+5:302021-12-17T17:09:09+5:30

SKA Group to invest Rs 400 cr for residential project in Noida | एसकेए ग्रुप नोएडा में आवासीय परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी

एसकेए ग्रुप नोएडा में आवासीय परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी एसकेए ग्रुप नोएडा में एक लग्जरी आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए अगले पांच साल में 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

एसकेए ग्रुप ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी अपनी नयी परियोजना 'एसकेए ओरियन' के तहत नोएडा एक्सप्रेसवे के पास करीब 3.5 एकड़ जमीन पर 508 इकाइयों का निर्माण करेगी।

एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा, "हमने नोएडा में एक नई आवास परियोजना शुरू की है। परियोजना की कुल लागत 400 करोड़ रुपये है। इसमें से 300 करोड़ रुपये निर्माण लागत है तथा 100 करोड़ रुपये भूमि खरीद की लागत है।"

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए निवेश राशि इक्विटी वित्त पोषण, आंतरिक संसाधन और बिक्री के बदले ग्राहकों से अग्रिम भुगतान के जरिये जुटायी जाएगी।

नोएडा की एसकेए ग्रुप ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अबतक चार परियोजनाएं पूरी की हैं तथा पांच परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SKA Group to invest Rs 400 cr for residential project in Noida

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे