एसजेवीएन उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजनाओं में निवेश को इच्छुक

By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:15 IST2021-10-22T23:15:52+5:302021-10-22T23:15:52+5:30

SJVN willing to invest in hydroelectric projects in Uttarakhand | एसजेवीएन उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजनाओं में निवेश को इच्छुक

एसजेवीएन उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजनाओं में निवेश को इच्छुक

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजनाओं में अधिक निवेश करने को इच्छुक है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जून 2022 तक 60 मेगावाट की नैटवर मोरी जलविद्युत परियोजना को पूरा होने की उम्मीद है।

एसजेवीएन पनबिजली, पवन, सौर और तापीय क्षेत्र में काम कर रही है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। बैठक के दौरान शर्मा ने उत्तराखंड में और अधिक पनबिजली परियोजनाओं में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की।’’

शर्मा ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन 60 मेगावाट की नैटवर मोरी जलविद्युत परियोजना अग्रिम चरण में है और जून 2022 तक इसके पूरा होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SJVN willing to invest in hydroelectric projects in Uttarakhand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे