एसजेवीएन अरुणाचल में जलविद्युत परियोजनाओं के विकास पर 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:25 IST2021-12-29T19:25:42+5:302021-12-29T19:25:42+5:30

SJVN to invest Rs 60,000 crore on development of hydroelectric projects in Arunachal | एसजेवीएन अरुणाचल में जलविद्युत परियोजनाओं के विकास पर 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एसजेवीएन अरुणाचल में जलविद्युत परियोजनाओं के विकास पर 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन लि. ने बुधवार को कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश में 5,097 मेगावॉट क्षमता की जलविद्युत परियोजनाओं के विकास को लेकर 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एसजेवीएन ने एक बयान में कहा कि कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बुधवार को नयी दिल्ली में अरुणाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री चाउना मीन के साथ एक बैठक की। बैठक में पनबिजली परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एक रूपरेखा पर चर्चा की गई।

बयान के अनुसार एसजेवीएन लि. अरुणाचल प्रदेश में 5,097 मेगावॉट क्षमता की जलविद्युत परियोजनाओं पर 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’

शर्मा ने कहा कि केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह के प्रयासों से अरुणाचल प्रदेश सरकार ने एसजेवीएन को 5,097 मेगावॉट की कुल क्षमता वाली पांच जलविद्युत परियोजनाओं का आबंटन करने की स्वीकृति दी है। इसके लिए शीघ्र ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

ये परियोजनाएं हैं....एटालिन जलविद्युत परियोजना, (3,097 मेगावॉट), अटुनली जलविद्युत परियोजना (680 मेगावॉट),एमिनी जलविद्युत परियोजना (500 मेगावॉट), अमुलीन जलविद्युत परियोजना ​​(420 मेगावॉट) और मिहुमदोन जलविद्युत परियोजना ​​(400 मेगावॉट)। ये परियोजनाएं अरुणाचल प्रदेश के दिबांग बेसिन में स्थित हैं।

शर्मा ने कहा कि इन परियोजनाओं के विकास में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इन्हें कंपनी आठ से 10 साल में चालू करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SJVN to invest Rs 60,000 crore on development of hydroelectric projects in Arunachal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे