सीतारमण ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री के साथ बैठक की, व्यापार संबंध मजबूत बनाने पर चर्चा
By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:30 IST2021-10-22T23:30:05+5:302021-10-22T23:30:05+5:30

सीतारमण ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री के साथ बैठक की, व्यापार संबंध मजबूत बनाने पर चर्चा
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस के साथ बैठक की और दोनों देशों के बीच सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की।
दोनों नेताओं ने ब्रिटेन और भारत के बीच सहयोग के तहत हरित ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन, फिनटेक और आईएफएससीए में निवेश पर बातचीत की।
वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मई 2021 में भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों द्वारा अपनाई गई व्यापक रणनीति साझेदारी से दोनों देशों के बीच मजबूत हुए घनिष्ठ सहयोग का उल्लेख किया।’’
इससे पहले दिन में वित्त मंत्री ने यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष फ्रैंस टिमरमैन के साथ बैठक की और जलवायु कार्रवाई के लिए सहयोग पर चर्चा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।