महामारी में 2020- 21 में एसआईपी संग्रहण घटकर 96,000 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: April 14, 2021 18:45 IST2021-04-14T18:45:17+5:302021-04-14T18:45:17+5:30

SIP collection reduced to Rs 96,000 crore in 2020- 21 in epidemic | महामारी में 2020- 21 में एसआईपी संग्रहण घटकर 96,000 करोड़ रुपये रहा

महामारी में 2020- 21 में एसआईपी संग्रहण घटकर 96,000 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल कोविड- 19 महामारी के चलते लगाये गये लॉकडाउन का असर म्यूचुअल फंड उद्योग पर भी देखा गया। वित्त वर्ष 2020- 21 में म्यूचुअल फंड का एसआईपी संग्रहण चार प्रतिशत घटकर 96,000 करोड़ रुपये रह गया।

फायर्स में शोध प्रमुख गोपाल कवाली रेड्डी ने कहा कि आने वाले समय में कोरोना वायरस टीकाकरण की सफलता, उम्मीद से बेहतर आर्थिक परिदृश्य और अधिक आय जैसे कारकों का सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) पर प्रभाव रहेगा।

उन्होंने कहा कि जीएसटी संग्रहण, आटो और आवासीय बिक्री जैसे सकारात्मक संकेतकों के अलावा बीच बीच में लगने वाले लॉकडाउन के साथ ही आईआईपी और मुद्रास्फीति आंकड़े चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक प्रगति को प्रभावित कर सकते हैं।

इसमें कहा गया है कि गत मार्च में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान एसआईपी के जरिये कुल 96,080 करोड़ रुपये एकत्रित किये गये जबकि इससे पिछले साल 2019- 20 में इसके जरिये 1,00,084 करोड़ रुपये जुटाये गये। ये आंकड़े एसोसियेशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) ने उपलब्ध कराये हैं।

इस दौरान एसआईपी में प्रवाह मार्च में समाप्त वर्ष के लिये औसतन 8,000 करोड़ रुपये प्रति माह रहा।

एसआईपी खुदरा निवेशकों के लिये म्युचुअल फंड योजना में निवेश करने का तरजीही रास्ता बना रहा है। इसके जरिये निवेश करने से खुदरा निवेशक बाजार के जोखिम से बचते हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान म्यूचुअल फंड उद्योग में एसआईपी योगदान लगातार बढ़ता रहा है। वर्ष 2016- 17 में यह 43,921 करोड़ रुपये था, वहीं 2017- 18 में यह 67,190 करोड़ रुपये और 2018- 19 में यह 92,693 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके बाद 2019- 20 में एसआईपी का योगदान एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SIP collection reduced to Rs 96,000 crore in 2020- 21 in epidemic

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे