सिंगापुर की दूसरी तिमाही आर्थिक वृद्धि दर 14.7 प्रतिशत रही

By भाषा | Updated: August 11, 2021 21:32 IST2021-08-11T21:32:35+5:302021-08-11T21:32:35+5:30

Singapore's second quarter economic growth rate was 14.7 percent | सिंगापुर की दूसरी तिमाही आर्थिक वृद्धि दर 14.7 प्रतिशत रही

सिंगापुर की दूसरी तिमाही आर्थिक वृद्धि दर 14.7 प्रतिशत रही

सिंगापुर, 11 अगस्त सिंगापुर की आर्थिक वृद्धि दर 2021 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 14.7 प्रतिशत रही। यह पिछली तिमाही में 1.5 प्रतिशत की कमजोर वृद्धि के मुकाबले कहीं अधिक है।

व्यापार और उद्योग मंत्रालय ने 2021 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के अनुमान को भी बढ़ाकर 6-7 प्रतिशत कर दिया। पहले वृद्धि दर के 4-6 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया गया था।

मंत्रालय के अनुसार साल की पहली छमाही में अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन और ताजा बाह्य तथा घरेलू आर्थिक विकास को देखते हुए अनुमान में संशोधन किया गया है।

दूसरी तिमाही में मजबूत वृद्धि दर का मुख्य कारण तुलनात्मक आधार का कमजोर होना है। कोविड-महामारी को देखते हुए सात अप्रैल से एक जून, 2020 के बीच अपनाये गये सुरक्षा उपायों और विदेशी मांग में तीव्र गिरावट की वजह से पिछले साल 2020 की दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर में 13.3 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड-19 को लेकर स्थिति काबू में आती दिख रही है और टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति जारी है। ऐसे में इस साल की दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore's second quarter economic growth rate was 14.7 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे