भारतीय में निवेश के लिये सिंगापुर जीआईसी, हांग कांग के ईएसआर ने हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: December 22, 2020 21:29 IST2020-12-22T21:29:01+5:302020-12-22T21:29:01+5:30

Singapore GIC, Hong Kong ESR join hands to invest in Indian | भारतीय में निवेश के लिये सिंगापुर जीआईसी, हांग कांग के ईएसआर ने हाथ मिलाया

भारतीय में निवेश के लिये सिंगापुर जीआईसी, हांग कांग के ईएसआर ने हाथ मिलाया

मुंबई, 22 दिसंबर सिंगापुर के सावरेन संपत्ति कोष जीआईसी ने मंगलवार को हांग कांग मुख्यालय वाले ईएसआर केमैन के साथ 75 करोड़ डालर का संयुकत उद्यम बनाये जाने की घोषणा की। संयुक्त उद्यम भारत में औद्योगिक और लाजिस्टिक्स संपत्तियों का अधिग्रहण करेगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुये कहा गया है कि संयुक्त उद्यम में जीआईसी की 80 प्रतिशत और शेष 20 प्रतिशत हिस्सेदारी ईएसआर की होगी। संयुक्त उद्यम का ज्यादा ध्यान देश में पहले और दूसरी श्रेणी के शहरों पर होगा जहां वह औद्योगिक श्रेणी की औद्योगिक और लाजिस्टिक्स सुविधाओं को विकसित और अधिग्रहण करेगा।

इसकी शुरुआत मुंबई और ठाणे के नजदीक 22 लाख वर्गफुट के बिल्ड-टु-कोर संपत्ति के साथ होगी।

जीआईसी के रियल एस्टेट क्षेत्र के मुख्य निवेश अधिकारी ली कोक सन ने कहा कि ईएसआर एक एकीकृत लाजिस्टिक्स प्लेटफार्म है और सिंगापुर का कोष भारत एक दशक से अधिक समय से निवेश कर रहा है।

ईएसआर इंडिया के भारत प्रमुख अभिजीत मल्कानी और जय मीरपूरी ने कहा की यह संयुक्त उद्यम जीआईसी के साथ उनके प्लेटफार्म की भागीदारी का ही विसतार है। उन्होंने इसे रणनीतिक भागीदारी बताया जो कि भारत के तेजी से आधुनिक रूप लेते औद्योगिक और लाजिस्टिक्स क्षेत्र में शुरुआत में ही बढ़त हासिल करने में मदद करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore GIC, Hong Kong ESR join hands to invest in Indian

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे