हाजिर मांग बढ़ने से चांदी वायदा में बढ़त
By भाषा | Updated: December 15, 2020 17:23 IST2020-12-15T17:23:11+5:302020-12-15T17:23:11+5:30

हाजिर मांग बढ़ने से चांदी वायदा में बढ़त
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से मंगलवार को चांदी वायदा बाजार में भी तेजी का रुख रहा। सटोरियों के सौदे बढ़ने से चांदी वायदा भाव 679 रुपये बढ़कर 64,150 रुपये किलो हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चादी मार्च वायदा अनुबंध 679 रुपये यानी 1.07 प्रतिशत बढ़कर 64,150 रुपये किलो पर पहुंच गया। इस अनुबंध में 12,962 लॉट के लिये सौदे किये गये।
विश्लेषकों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुये कारोबारियों द्वारा सौदे बढ़ाने से चांदी वायदा भाव में यह बढ़त दर्ज की गई।
वैश्विक बाजार में न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.07 प्रतिशत बढ़कर 24.31 डालर प्रति औंस पर चल रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।