सीमेंस ने सनसोल रिन्यूएबल्स में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए समझौता किया
By भाषा | Updated: October 22, 2021 18:02 IST2021-10-22T18:02:20+5:302021-10-22T18:02:20+5:30

सीमेंस ने सनसोल रिन्यूएबल्स में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए समझौता किया
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर सीमेंस लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने सनसोल रिन्यूएबल्स की 26 प्रतिशत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 1.6 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के लिए उसके साथ समझौता किया है।
सीमेंस लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कार्बन उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए लगातार जारी अपनी कोशिशों के तहत कंपनी ने महाराष्ट्र के कलवा स्थित अपने विनिर्माण प्रतिष्ठान के लिए सौर ऊर्जा खरीदने का फैसला किया है।
कंपनी ने ऊर्जा खरीद समझौता किया है और शुक्रवार को सनसोल रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड की 26 प्रतिशत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी की हिस्सेदारी के लिए समझौता किया है। यह समझौता दोनों पक्षों की सहमति के अनुरूप पूर्व शर्तों को पूरा करने के अधीन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।