श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने नवंबर में दुपहिया वाहनों के लिये दिया 1,000 करोड़ रुपये का ऋण

By भाषा | Updated: December 3, 2020 20:15 IST2020-12-03T20:15:05+5:302020-12-03T20:15:05+5:30

Shriram City Union Finance gave a loan of Rs 1,000 crore for two-wheelers in November | श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने नवंबर में दुपहिया वाहनों के लिये दिया 1,000 करोड़ रुपये का ऋण

श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने नवंबर में दुपहिया वाहनों के लिये दिया 1,000 करोड़ रुपये का ऋण

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने त्यौहारी मांग के चलते नवंबर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का दुपहिया वाहन ऋण वितरित किया। यह उसका किसी एक माह में बांटा गया अब तक का सबसे अधिक दुपहिया वाहन ऋण वितरण है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि नवंबर 2020 में कंपनी ने 1.66 लाख से अधिक दुपहिया वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध कराया। कंपनी ने अक्टूबर में भी एक लाख से अधिक दुपहिया वाहनों के लिए ऋण वितरित किया था।

बयान के मुताबिक दुपहिया वाहनों के लिये इतनी अधिक राशि का रिण वितरित करने वाली वह देश की गिनी-चुनी बड़ी कंपनियों में से एक है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी वाई. एस. चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘त्यौहारी मौसम में आमतौर पर श्रीराम सिटी का दुपहिया वाहन ऋण कारोबार बढ़ता है। इस साल कंपनी का प्रदर्शन विशेषकर लॉकडाउन के बाद की परिस्थितियों में अच्छा रहा है।

नवंबर में कंपनी ने देश में कुल बिके दोपहिया वाहनों में से 10.41 प्रतिशत वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shriram City Union Finance gave a loan of Rs 1,000 crore for two-wheelers in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे