एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मानद अध्यक्ष बनेंगे शिव नाडर

By भाषा | Updated: July 19, 2021 21:18 IST2021-07-19T21:18:09+5:302021-07-19T21:18:09+5:30

Shiv Nadar to be Honorary President of HCL Technologies | एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मानद अध्यक्ष बनेंगे शिव नाडर

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मानद अध्यक्ष बनेंगे शिव नाडर

नयी दिल्ली, 19 जुलाई एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि उसके संस्थापक शिव नाडर कंपनी के मानद अध्यक्ष और उसके बोर्ड के रणनीतिक सलाहकार की भूमिका निभाएंगे।

कंपनी द्वारा दी गयी नियामकीय सूचना के अनुसार, कंपनी के मुख्य रणनीति अधिकारी और प्रबंध निदेशक, नादर ने 76 वर्ष की उम्र पूरी करने पर, 19 जुलाई को प्रबंध निदेशक के साथ-साथ निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया।

कंपनी ने कहा, "एक सलाहकार की भूमिका में शिव नाडर के विशाल ज्ञान, अनुभव और विवेक से लाभान्वित होने के लिए, निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में, नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों पर विचार करने के बाद 20 जुलाई, 2021 से पांच साल की अवधि के लिए उन्हें 'मानद अध्यक्ष और बोर्ड के रणनीतिक सलाहकार के अध्यक्ष' के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दे दी।"

कंपनी ने यह भी बताया कि उसने एचसीएल के मौजूदा प्रेसीडेंट और सीईओ सी विजयकुमार को 20 जुलाई से प्रभाव में आने के साथ पांच साल के लिए अपना सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Nadar to be Honorary President of HCL Technologies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे