देवयानी इंटरनेशनल का शेयर 57 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध
By भाषा | Updated: August 16, 2021 12:05 IST2021-08-16T12:05:10+5:302021-08-16T12:05:10+5:30

देवयानी इंटरनेशनल का शेयर 57 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 16 अगस्त देवयानी इंटरनेशनल लि. का शेयर सोमवार को पहले दिन अपने 90 रुपये के निर्गम मूल्य पर करीब 57 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।
देवयानी इंटरनेशनल पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है।
बीएसई में कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर 56.66 प्रतिशत के उछाल के साथ 141 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 56.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 140.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
इससे पहले इसी महीने देवयानी इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 116.71 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के 1,838 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 86 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।