शेयरचैट का 1.91 करोड़ डॉलर का इसॉप पुनर्खरीद कार्यक्रम

By भाषा | Updated: June 18, 2021 12:33 IST2021-06-18T12:33:18+5:302021-06-18T12:33:18+5:30

ShareChat's $191 million ESOP buyback program | शेयरचैट का 1.91 करोड़ डॉलर का इसॉप पुनर्खरीद कार्यक्रम

शेयरचैट का 1.91 करोड़ डॉलर का इसॉप पुनर्खरीद कार्यक्रम

नयी दिल्ली, 18 जून सोशल मीडिया ऐप शेयरचैट तथा शॉर्ट वीडियो ऐप मोज का परिचालन करने वाली मोहल्ला टेक ने 1.91 करोड़ डॉलर (140 करोड़ रुपये) के इसॉप पुनर्खरीद कार्यक्रम की घोषणा की है। कंपनी ने हाल में 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस लिहाज से उसका मूल्यांकन 2.1 अरब डॉलर बैठता है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि निहित विकल्पों वाले 200 मौजूदा और पूर्व कर्मचारी इस प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे।

शेयरचैट ने मौजूदा ‘वेस्टिंग शेड्यूल’ को भी संशोधित किया है। इसमें कहा गया है कि नई निहित नीति सभी योग्य कर्मचारियों को पहले वर्ष में 25 प्रतिशत कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (इसॉप) और उसके बाद हर तिमाही में 8.25 प्रतिशत का निवेश करने की अनुमति देती है।

शेयरचैट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने कहा, ‘‘हमने जो जबर्दस्त सफलता और वृद्धि हासिल की है, वह हमारे लोगों प्रतिबद्धता के बिना हासिल नहीं हो सकती थी।’’

उन्होंने कहा कि इसॉप की वापस खरीद कर्मचारियों को कुछ वापस लौटाने का प्रयास है। इस पुनर्खरीद कार्यक्रम में मोहल्ला टेक एकमात्र खरीदार होगी। सभी पात्र कर्मचारी अपने 100 प्रतिशत निहित इसॉप मौजूदा शेयर मूल्य के भाव पर बेच सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ShareChat's $191 million ESOP buyback program

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे