Share Market Today: चुनावी नतीजों से पहले बाजार में मचा हाहाकार, लगातार तीसरे सेशन में निफ्टी 44 अंकों से ढेर
By आकाश चौरसिया | Updated: May 28, 2024 17:12 IST2024-05-28T16:41:45+5:302024-05-28T17:12:12+5:30
Share Market Today: बाजार की अस्थिरता को मापने वाला सूचकांक इंडिया वीआईएक्स (VIX) मई में अब तक 88 फीसदी बढ़ चुका है, जो मौजूदा लोकसभा चुनाव के कारण बाजार में बढ़ी घबराहट का संकेत देता है।

फाइल फोटो
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी दबाव में रहा, जब 28 मई को भी लगातार तीसरे सेशन में रेड लाइन को पार नहीं कर पाया और इस कारण 22,888.15 लेवल पर बंद हुआ। भारतीय स्टॉक मार्केट में इस महीने हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के चलते काफी उठापटक देखने को मिला। जिसके कारण विदेशी निवेशकों ने भी अपनी जमा पूंजी बाहर निकाल ली। मार्केट में कभी मुनाफा तो हानि बनी रही। इसमें कहीं न कहीं वैश्विक रुख का भी है।
बाजार की अस्थिरता को मापने वाला सूचकांक इंडिया वीआईएक्स (VIX) मई में अब तक 88 फीसदी बढ़ चुका है, जो मौजूदा लोकसभा चुनाव के कारण बाजार में बढ़ी घबराहट का संकेत देता है। मंगलवार, 28 मई को भारत VIX 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 24.20 के स्तर पर पहुंच गया।
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि 4 जून तक चुनाव के नतीजों में भी इस तरह की परिवर्तन देखने को मिलेगा। चुनाव संबंधी अनिश्चितताओं के साथ, कई प्रमुख व्यापक आर्थिक संकेतक, जैसे कि भारत के Q4 FY24 GDP आंकड़ें, यूएस पीसीई मुद्रास्फीति डेटा और यूरोपीय देशों के मुद्रास्फीति डेटा, इस सप्ताह बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे।
निफ्टी 50 सोमवार को हुए 22,932.45 क्लोज के मुकाबले 45 अंक ऊपर 22,977.15 पर खुला और इंट्राडे ट्रेड में 66 अंक चढ़कर 22,998.55 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, सूचकांक बढ़त बनाए रखने में विफल रहा, पिछले कुछ दिनों में देखा गया रुझान 44 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 22,888.15 पर बंद हुआ, जिसमें 28 स्टॉक लाल निशान में थे।
सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,390.50 के मुकाबले 75,585.40 पर खुला और 75,585.40 के अपने इंट्राडे हाई को छू गया। 30 शेयरों वाला पैक अंततः 220 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,170.45 पर बंद हुआ, जिसमें 20 शेयर लाल निशान में थे।