लाइव न्यूज़ :

Share Market Taja Khabar: मंदी की आशंका में सेंसेक्स ने गंवाई शुरुआती बढ़त, 131 अंक गिरकर हुआ बंद

By भाषा | Updated: March 27, 2020 18:14 IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को देश में कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई और 724 लोग इससे संक्रमित थे।

Open in App
ठळक मुद्देइस बीच वैश्विक स्तर पर शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी गई।कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में 24,000 से अधिक जानें जा चुकी हैं। 

मुंबई: शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 131 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। आरबीआई के यह कहने के बाद कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वार्षिक वृद्धि दर के अनुमान जोखिम में हैं, बाजार में आर्थिक मंदी की आशंका गहरा गई। इसके चलते सेंसेक्स ने दिन के कारोबार के दौरान हासिल शुरुआती बढ़त गवां दी और यह पिछले तीन दिन की तेजी के बाद गिरकर बंद हुआ।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए बीते 11 वर्षों से अधिक समय के दौरान ब्याज दर में सबसे अधिक कटौती का ऐलान किया है। केद्रीय बैंक ने रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर उसे 4.4 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कम से कम पिछले 15 वर्षों में सबसे कम है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने बैंकिंग प्रणाली में 1.37 लाख करोड़ रुपये जारी करने के लिए सभी बैंकों के नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को एक प्रतिशत घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया।

बैंक ने सभी ऋणों पर मासिक किस्त भुगतान को तीन महीने के लिए रोकने की अनुमति भी दी है। बीएसई सेंसेक्स सुबह काफी तेजी के साथ खुला लेकिन उसने अपनी पूरी बढ़त गवां दी और अंत में यह 131.18 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,815.59 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इसने 31,126.03 का ऊपरी स्तर और 29,346.99 का निचला स्तर छुआ। दूसरी ओर एनएसई का प्रमुख निफ्टी सूचकांक 18.80 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 8,660.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस में सबसे अधिक आठ फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, मारुति और एचसीएल टेक में भी उल्लेखनीय गिरावट रही। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, आईटीसी, एनटीपीसी और एमएंडएम बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे। कारोबारियों ने कहा कि ब्याज दरों में भारी कटौती के बावजूद कोरोना वायरस महामारी पर बढ़ती अनिश्चितता और आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंताओं के कारण घरेलू बाजार का रुख नकारात्मक हो गया।

सैमको सिक्योरिटीज के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा कि ऐसे अनिश्चित समय में निवेशक अपनी पूंजी को बचाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरबीआई ने ऋण अदायगी पर छह महीने की जगह केवल तीन महीने की छूट दी है, जिससे कई को निराशा हुई। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि मौजूदा संकट की स्थिति में आरबीआई हर संभव उपाए कर रहा है, लेकिन बीमार उद्योगों को अब तक कोई सीधी मदद नहीं दी गई है।

इस बीच वैश्विक स्तर पर शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को देश में कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई और 724 लोग इससे संक्रमित थे। कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में 24,000 से अधिक जानें जा चुकी हैं। 

टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सSensex
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि