शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रुका, सेंसेक्स 74 अंक चढ़ा

By भाषा | Published: March 20, 2018 04:29 PM2018-03-20T16:29:56+5:302018-03-20T16:29:56+5:30

आईटी और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों के बल पर सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरकर लाभ के साथ बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का30 शेयरों वाला सेंसेक्स33,000 अंक के स्तर को फिर पाने के बाद33,102.74 अंक तक गया।

Share Market: sensex increase by 74 points | शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रुका, सेंसेक्स 74 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रुका, सेंसेक्स 74 अंक चढ़ा

मुंबई, 20 मार्च: बंबई शेयर बाजार में पिछले पांच सत्रों की गिरावट पर आज विराम लगा तथा सेंसेक्स74 अंक के लाभ के साथ32,996.76 अंक पर बंद हुआ। आईटी, दूरसंचार और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी लौटी। इसके अलावा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार धारणा को बल मिला।

निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन जेरोम पावेल की पहली बैठक पर है। यह बैठक आज हो रही है। आईटी और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों के बल पर सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरकर लाभ के साथ बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का30 शेयरों वाला सेंसेक्स33,000 अंक के स्तर को फिर पाने के बाद33,102.74 अंक तक गया। टीसीएस, विप्रो और इन्फोसिस के शेयरों की जोरदार मांग रही। अंत में सेंसेक्स73.64 अंक या0.22 प्रतिशत के लाभ से32,996.76 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका में ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना के बीच पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स994.82 अंक टूटा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी30.10 अंक या0.30 प्रतिशत के लाभ से10,124.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने10,155.65 अंक का उच्चस्तर तथा10,049.10 अंक का निचला स्तर भी छुआ। इस बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से292.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने191.52 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

Web Title: Share Market: sensex increase by 74 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे