Share Market: सेंसेक्स 73,000 से नीचे आया; निफ्टी का हुआ बुरा हाल; वैश्विक दबाव से बाजार में गिरावट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2025 10:57 IST2025-03-04T10:57:38+5:302025-03-04T10:57:42+5:30
Share Market: भारतीय इक्विटी बाजारों ने सोमवार को अपनी गिरावट का सिलसिला जारी रखा, बीएसई पर 1,100 से अधिक शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर गिर गए

Share Market: सेंसेक्स 73,000 से नीचे आया; निफ्टी का हुआ बुरा हाल; वैश्विक दबाव से बाजार में गिरावट
Share Market: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख, विदेशी कोषों की लगातार निकासी और अमेरिकी शुल्क को लेकर चिंताओं के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 177.39 अंक गिरकर 72,908.55 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 59 अंक गिरकर 22,060.30 पर आ गया।
सत्र के दौरान में यह 144.85 अंक गिरकर 21,974.45 पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, बजाज, फिनसर्व और सन फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में उल्लेखनीय गिरावट हुई।
भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, जोमैटो, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अडानी पोर्ट्स के शेयर लाभ रहे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत गिरकर 71.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,788.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।