Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 657.45 अंक उछला, रुपये में गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 19, 2024 11:00 IST2024-01-19T10:58:07+5:302024-01-19T11:00:04+5:30

सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस और आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।

Share Market rise in early trade in domestic Sensex rose by 657.45 points rupee fell | Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 657.45 अंक उछला, रुपये में गिरावट

फाइल फोटो

Highlightsशुक्रवार, 19 जनवरी को शुरुआती कारोबार में तेजी आईसेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 657.45 अंक उछलकर 71,844.31 अंक पर पहुंच गयानिफ्टी 194.75 अंक चढ़कर 21,657 अंक पर रहा

Share Market Today: घरेलू बाजारों में तीन दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार, 19 जनवरी को  शुरुआती कारोबार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 657.45 अंक उछलकर 71,844.31 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 194.75 अंक चढ़कर 21,657 अंक पर रहा। 

सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस और आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। इंडसइंड बैंक और रिलायंस के शेयर घाटे में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। 

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 9,901.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे गिरा

रुपया शुक्रवार, 19 जनवरी को शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.14 पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा शेयरों की भारी बिकवाली का असर भारतीय मुद्रा पर पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि घरेलू बाजारों के सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.15 प्रति डॉलर पर खुला और फिर फिसलकर 83.16 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। 

बाद में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.14 पर रहा जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.13 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत घटकर 103.12 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 9,901.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Share Market rise in early trade in domestic Sensex rose by 657.45 points rupee fell

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे