ठळक मुद्देबुधवार को सेंसेक्स 193.65 अंक गिरकर 39,756.81 अंक पर हुआनिफ्टी कल 59.40 अंक लुढ़ककर 11,906.20 अंक पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 77.46 अंक (0.19%) टूटकर 39,679.35 अंक पर खुला जबकि 32.30 अंक (0.27%) की कमजोरी के साथ 11,873.90 अंक पर खुला। बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली।
बुधवार को सेंसेक्स 193.65 अंक गिरकर 39,756.81 अंक पर, निफ्टी 59.40 अंक लुढ़ककर 11,906.20 अंक पर बंद हुआ था।
इससे पहले शेयर बाजार में तेजी मंगलवार को देखने को मिली थी मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 165.94 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,950.46 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.90 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,965.60 अंक पर बंद हुआ