Share Market: आईडीएफसी, बीपीसीएल समेत इन शेयरों में निवेश कर बनाएं मुनाफा, आज के ये स्टॉक देंगे डबल रिटर्न

By आकाश चौरसिया | Published: January 17, 2024 10:36 AM2024-01-17T10:36:18+5:302024-01-17T11:06:58+5:30

इन 5 शेयरों में निवेश करने से आप कमा सकते हैं बेहतर रिटर्न, आज इन टॉप जायंट्स अच्छा कर रहे हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक रोक कर फिर इनकी बिक्री करें तो आपको ज्यादा फायदा होगा। 

Share Market Make profit by invest in these stocks including IDFC BPCL | Share Market: आईडीएफसी, बीपीसीएल समेत इन शेयरों में निवेश कर बनाएं मुनाफा, आज के ये स्टॉक देंगे डबल रिटर्न

फाइल फोटो

Highlightsडाबर के शेयरो में मार्केट में बढ़त बनाते हुए देखा जा सकता हैजबकि, बीपीसीएल, पिडीलाइट के शेयर भी अपनी रफ्तार को बनाएं हुए हैंइंट्राडे में भी आज अच्छा मोमेंटम है

नई दिल्ली: इन 5 शेयरों में निवेश करने से आप कमा सकते हैं बेहतर रिटर्न, आज इन टॉप जायंट्स अच्छा कर रहे हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक रोक कर फिर इनकी बिक्री करें तो आपको ज्यादा फायदा होगा। 

डाबर
सबसे पहले इस सूची में डाबर के शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनमें भी बढ़ोतरी की उम्मीद है, इसके तहत मार्केट में तेजी रहती है और भाव चढ़ते हैं। बालकृष्ण के एक शेयर को आप 559 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 548 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 570 रुपये और दूसरा टारगेट 579 रुपये रखना है। वहीं, सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 558.80 रुपये है। 

बीपीसीएल 
इस क्रम में दूसरा स्टॉक बीपीसीएल का बुलिश मोमंटम है, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप 473 रुपये में खरीदें, जिसके लिए स्टॉपलॉस 460 रुपये है, पहला टारगेट 485 रुपये और दूसरा टारगेट 496 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 472.85 रहेगा। 

पिडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड 
इसके बाद पिडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड है, जो अच्छी मात्रा में सामने आ सकता है, इसे आप 2795 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 2730 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 2850 रुपये और 2900 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2795.55 रुपये रह सकता है। 

Som Distillerie में भी वॉलयूम सपर्ट जिसके तहत इसके शेयरों में बढ़ोतरी होगी और इन्हें आप 290 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 275 रुपये, पहला टारगेट 305 रुपये और दूसरा टारगेट 316 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 290.15 है। 

आईडीएफसी लिमिटेड 
वहीं, आईडीएफसी लिमिटेड से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 127 रुपये, स्टॉपलॉस 124 रुपये, पहला टारगेट 130 रुपये और दूसरा टारगेट 133 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 127.50 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी, इंट्राडे बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी आता है, जिसका पहला सपोर्ट लेवल 21,950 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,880 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,110 और दूसरा रेसिसटेंस 22,200 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 47,840 और दूसरा सपोर्ट लेवल 47,680 रहेगा। पहला रेसिसटंस 48,450 और दूसरा रेसिसटेंस 48,600 रहगेा। 

Web Title: Share Market Make profit by invest in these stocks including IDFC BPCL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे