भारतीय शेयर बाजार में भारी उछाल, सेसेंक्स में 1700 अंकों की बढ़त, निफ्टी में 6 फीसदी की तेजी

By निखिल वर्मा | Published: March 25, 2020 02:18 PM2020-03-25T14:18:21+5:302020-03-25T14:27:09+5:30

कोरोना वायरस से जंग: अमेरिकी राहत पैकेज की घोषणा के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई है.

share market live updates sensex jumps over 1700 points, Nifty up 6 percent | भारतीय शेयर बाजार में भारी उछाल, सेसेंक्स में 1700 अंकों की बढ़त, निफ्टी में 6 फीसदी की तेजी

सेसेंक्स में उछाल (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए अमेरिकी सीनेट 2 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर सहमत हो गई है. कोरोना वायरस के खतरे के बीच भारत सहित बड़े देशों में आर्थिक स्थितियों को सुधाने के प्रयासों से शेयर बाजार पर अनुकूल असर पड़ा है.

शेयर बाजार में बुधवार (25 मार्च) को बड़ी उछाल देखने को मिली है। अमेरिकी राहत पैकेज के घोषणा के बाद दुनिया भर शेयर बाजारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। खबर लिखे जाने तक सेसेंक्स में 28000 पार चला गया है और इसमें 1700 अंकों की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि निफ्टी फिर से 8000 पार पहुंच गया है और यहां भी 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखी गई है।

इससे पहले बुधवार सुबह कोरोना वायरस से तबाह अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मदद करने के लिए एक बड़े प्रोत्साहन पैकेज पर अमेरिकी कांग्रेस के लगभग सहमत होने की खबरों के चलते एशियाई बाजारों में तेल की कीमतों में तेजी देखी गई।

पिछले दो दिनों से संभला शेयर बाजार

सोमवार (23 मार्च) को शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज हुई थी। सेसेंक्स और निफ्टी में 13 फीसदी टूट हुई थी। इसके बाद मंगलवार (24 मार्च) को तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,674.03 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,801.05 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिका का 2 लाख करोड़ डॉलर राहत पैकेज का ऐलान

कोरोना वायरस से जंग के बीच अमेरिका ने अर्थव्यवस्था में गिरावट का थामने के मद्देनजर 2 लाख करोड़ डॉलर (2 ट्रिलियन डॉलर) के राहत पैकेज का ऐलान किया है। अमेरिकी सीनेट ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है। इस खबर के आते ही सबसे पहले अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस में जोरदार बढ़ोत्तरी देखने को मिली। डाऊ जोंस ने 2100 अंकों का उछाल देखा गया। डाउ के 11.4 प्रतिशत बढ़ने से बुधवार की तेजी हुई। यह 1933 के बाद से एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।

लॉकडाउन से शेयर ब्रोकरों को छूट

लॉकडाउन के चलते शेयर ब्रोकरों को शेयर बाजार से संबंधित लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय प्रतिभूति नियामक बोर्ड (सेबी) ने कहा है कि शेयर बाजार और ऋण बाजार से संबंधित संस्थाओं को इस बंद से छूट दी जाएगी। 

 

Web Title: share market live updates sensex jumps over 1700 points, Nifty up 6 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे