Share Market: IT कंपनियों के शेयर में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी की सतर्क शुरुआत

By भाषा | Published: November 22, 2019 10:53 AM2019-11-22T10:53:28+5:302019-11-22T10:53:28+5:30

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 20.45 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 11,947.95 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में तीन प्रतिशत की गिरावट आई।

Share market: IT companies' share fall, Sensex and Nifty start cautious | Share Market: IT कंपनियों के शेयर में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी की सतर्क शुरुआत

Share Market: IT कंपनियों के शेयर में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी की सतर्क शुरुआत

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार सतर्क रुख के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख से खुलने के बाद 15.89 अंक या 0.04 प्रतिशत के नुकसान से 40,559.28 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 20.45 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 11,947.95 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में तीन प्रतिशत की गिरावट आई। एचसीएल टेक 1.67 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.65 प्रतिशत, टीसीएस 1.52 प्रतिशत, भारती एयरटेल एक प्रतिशत तथा बजाज आटो 0.91 प्रतिशत के नुकसान में थे।

वहीं दूसरी ओर सनफार्मा 3.16 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.69 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.30 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.74 प्रतिशत के लाभ में चल रहे थे। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में कार्य वीजा के लिए जरूरतों में बदलाव की खबरों से आईटी शेयरों में गिरावट आई। इससे कुल बाजार धारणा प्रभावित हुई।

Web Title: Share market: IT companies' share fall, Sensex and Nifty start cautious

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे