नई दिल्ली: गुरुवार को मार्केट खुलने के साथ ही निवेशकों में बीते दिन की तरह अच्छा माहौल बना रह सकता है, लेकिन इस दौरान कुछ स्टॉक में ध्यान से निवेश करना होगा। क्योंकि उनमें आज जितने ही बढ़त होगी, उतने ही वो डिप भी कर सकते हैं। इस कारण निवेश बहुत सोच समझकर निवेश करें, क्योंकि हाल में भारतीय शेयर मार्केट क्रैश कर गया था। इस बीच आप अगर निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो इन पांच शेयर में निवेश कर सकते हैं, लेकिन अच्छे रिटर्न के लिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन्हें होल्ड करना होगा। इसके बाद ही आप इन शेयरों की खरीद-बिक्री करें, तभी आपको लाभ होगा।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड सबसे पहले इस सूची में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयर की बारी आती है, जिनमें ब्रेकआउट रहेगा। हिंदुस्तान कॉपर के एक शेयर को आप 274 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 260 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 287 रुपये और दूसरा टारगेट 300 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 273.65 रुपये है।
एलकम यूनिवर्सलइस क्रम में दूसरा स्टॉक एलकम यूनिवर्सल का है, इसे आप 5000 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके लिए स्टॉपलॉस 4800 रुपए है, पहला टारगेट 5200 रुपये और दूसरा टारगेट 5370 रुपये रह सकता है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 4999.60 है।
मदरसनइसके बाद मदरसन का नाम आता है तेजी का रुझान फिर से शुरूऔर इसके स्टॉक में तेजी का रुझान है, इसे आप 110 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 104 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 115 रुपये और 120 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 110.00 रुपये रह सकता है।
रैन इंडस्ट्रीजफिर, रैन इंडस्ट्रीज में भी अच्छे कारोबारी सत्र होने से यह भी मार्केट में बढ़त बना सकता है और इन्हें आप 169 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 162 रुपये, पहला टारगेट 175 रुपये और दूसरा टारगेट 182 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 169.90 है।
एचसीसीवहीं, एचसीसी से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, लेकिन इसमें आपको एक बात ध्यान रखनी होगी कि शेयर ऊपर जाने के साथ लगातार नजर बनाए रखनी होगी, क्योंकि आज इसके शेयर जितनी बढ़त बनाएंगे उतने ही गिर भी सकते हैं। इन्हें आज 35 रुपये में खरीद ही ज्यादा मुनाफा वाली बात होगी, इसका स्टॉपलॉस 32 रुपये, पहला टारगेट 39 रुपये और दूसरा टारगेट 42 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 35.60 रहने वाला है।
इंट्राडे निफ्टी, बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी, जिसका सपोर्ट लेवल 21,250 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,230 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,580 और दूसरा रेसिसटेंस 21,700 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 44,550 और दूसरा सपोर्ट लेवल 44,400 रहेगा। पहला रेसिसटंस 45,550 और दूसरा रेसिसटेंस 46,000 रहेगा।
मार्केट से जुड़ी कुछ खास बातेंवहीं मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने रक्षा मंत्रालय के साथ समझौता किया है, जो 1070 करोड़ का है। इसके तहत इंडिया कोस्ट गार्ड के 14 फास्ट पेट्रोल वैस्ल के अधिग्रहण की बात सामने आई है। दूसरी ओर सीएट टायर ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसमे उसे शुद्ध लाभ 419 फीसदी के साथ 181.3 करोड़ रुपये हुआ है और कंपनी का राजस्व 8.6 फीसदी बढ़कर 2.9631 करोड़ रुपये हो गया है।