विधानसभा चुनावों में भाजपा के मिलेजुले प्रदर्शन से सेंसेक्स में मामूली गिरावट, इन्फोसिस का शेयर टूटा

By भाषा | Published: October 24, 2019 06:24 PM2019-10-24T18:24:44+5:302019-10-24T18:24:44+5:30

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 486 अंक तक नीचे-ऊपर चढ़ने उतरने के बाद अंत में 38.44 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 39,020.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 38,840.76 अंक के निचले स्तर तक गया। इसने 39,327.15 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।

share market: Infosys share breaks down, Sensex falls marginally due to mixed performance of BJP in assembly elections | विधानसभा चुनावों में भाजपा के मिलेजुले प्रदर्शन से सेंसेक्स में मामूली गिरावट, इन्फोसिस का शेयर टूटा

कारोबार के दौरान यह 38,840.76 अंक के निचले स्तर तक गया।

Highlightsउतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजारों में मामूली गिरावट दर्ज हुई। सूचना प्रौद्योगिकी और बैंकिंग कंपनियों शेयरों में गिरावट आई

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में मामूली गिरावट दर्ज हुई। राज्य विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी भाजपा के लिए मिलेजुले नतीजों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी और बैंकिंग कंपनियों शेयरों में गिरावट आई, जिससे बाजार नीचे आ गए। ब्रोकरों ने कहा कि कमजोर वृहद आर्थिक संकेतकों तथा उच्चतम न्यायालय द्वारा दूरसंचार कंपनियों से 92,000 करोड़ रुपये का समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) वसूलने संबंधी याचिका स्वीकार किए जाने से बाजार की धारणा कमजोर हुई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 486 अंक तक नीचे-ऊपर चढ़ने उतरने के बाद अंत में 38.44 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 39,020.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 38,840.76 अंक के निचले स्तर तक गया। इसने 39,327.15 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 21.50 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 11,582.60 अंक पर बंद हुआ। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र की दूरसंचार कंपनियों से 92,000 करोड़ रुपये का एजीआर स्वीकार करने संबंधी याचिका को स्वीकार कर लिया है। इससे दूरसंचार और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव बढ़ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, एसबीआई और इंडसइंड बैंक 5.76 प्रतिशत तक टूट गए। सेबी और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने इन्फोसिस के खिलाफ व्हिसलब्लोअर द्वारा कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के खिलाफ की गई शिकायत की जांच शुरू कर दी है। इससे इन्फोसिस का शेयर 2.36 प्रतिशत तक टूट गया। इसके अलावा सरकार ने राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) से कंपनी में कथित अनियमितता की जांच करने को कहा है।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक,एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर 3.31 प्रतिशत तक चढ़ गए। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन स्पष्ट बहुमत की ओर अग्रसर हैं। वहीं हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं। राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ रहा है। वहीं हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत हैं।

इस बीच, विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत 14 स्थानों की छलांग के साथ 63वें पायदान पर पहुंच गया है। हालांकि, फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है। आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के अध्यक्ष (इक्विटी रिसर्च) पारस बोथरा ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी भाजपा के लिए मिलेजुले नतीजों के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव रहा।

शीर्ष अदालत द्वारा दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ याचिका स्वीकार किए जाने से दूरसंचार उद्योग को झटका लगा है। इससे दूरसंचार क्षेत्र में अनिश्चितता और बढ़ेगी।’’ बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.39 प्रतिशत तक की गिरावट आई। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग,जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वहीं चीन के शंघाई में नुकसान रहा।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में चल रहे थे। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में दिन में कारोबार के दौरन रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 71 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 60.88 डॉलर प्रति बैरल पर था। 

Web Title: share market: Infosys share breaks down, Sensex falls marginally due to mixed performance of BJP in assembly elections

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे