Share Market Highlights: बाजार में बहार और रुपया मालामाल, निवेशकों की संपत्ति 7.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, अडाणी कंपनियों की बल्ले-बल्ले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 14, 2024 07:06 PM2024-03-14T19:06:24+5:302024-03-14T19:09:58+5:30

Share Market Highlights: बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,81,631.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,79,98,233.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Share Market Highlights market is prosperous rupee is rich investors wealth increased by Rs 7-81 lakh crore Adani companies are on rise | Share Market Highlights: बाजार में बहार और रुपया मालामाल, निवेशकों की संपत्ति 7.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, अडाणी कंपनियों की बल्ले-बल्ले

file photo

Highlightsसेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 अंक पर बंद हुआ था।निफ्टी 338 अंक यानी 1.51 प्रतिशत गिरकर 21,997.70 अंक पर आ गया था। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 11.10 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी 9.66 प्रतिशत है।

Share Market Highlights: शेयर बाजार में बुधवार को आई भारी गिरावट के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को शानदार तेजी आने से निवेशकों की संपत्ति 7.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 335.39 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 73,097.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 602.41 अंक उछलकर 73,364.30 अंक तक पहुंच गया था। तेजी के इस रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,81,631.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,79,98,233.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बुधवार को सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 338 अंक यानी 1.51 प्रतिशत गिरकर 21,997.70 अंक पर आ गया था। इसकी वजह से बुधवार को बाजार पूंजीकरण में 13,47,822.84 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर बृहस्पतिवार को एक दिन पहले की बड़ी गिरावट से उबरने में सफल रहे। घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई पर अडाणी टोटल गैस का शेयर 11.34 प्रतिशत, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 11.10 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी 9.66 प्रतिशत है।

अडाणी एंटरप्राइजेज 6.29 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 4.93 प्रतिशत चढ़ गया। इसी तरह एनडीटीवी का शेयर 4.82 प्रतिशत, अडाणी विल्मर का शेयर 4.40 प्रतिशत, एसीसी का शेयर 4.11 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 4.04 प्रतिशत और अडाणी पावर का शेयर 1.81 प्रतिशत की बढ़त पर रहा।

इस वजह से कारोबार के अंत में समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 15.66 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को गिरावट आने से इन कंपनियों के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में 1.12 लाख करोड़ रुपये की कमी आई थी।

Web Title: Share Market Highlights market is prosperous rupee is rich investors wealth increased by Rs 7-81 lakh crore Adani companies are on rise

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे