लाइव न्यूज़ :

Share Market: इंडिगो, केपी आई में निवेश करने का अच्छा मौका, टाटा के शेयर पर रखें नजर, यहां पढ़ें पूरी खबर

By आकाश चौरसिया | Updated: February 5, 2024 10:47 IST

इन सबके बीच आज बाजार का रुख क्या रहने वाला है, इसे लेकर खास ध्यान देना होगा। आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 3 स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका है। लेकिन इसलिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा और फिर इनकी आप बिक्री कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशेयर बाजार में इन 3 शेयरों में निवेश कर बनाएं मुनाफालेकिन, मार्केट के रुख पर रखनी होगी नजर इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी में भी निवेश कर सकते हैं

Share Market: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है कि आप अपने होल्ड किए स्टॉक को आज के भाव से निकाल सकते हैं। क्योंकि कुछ शेयरों की गति मंद रहने वाली है। लेकिन, इन सबके बीच आज बाजार का रुख क्या रहने वाला है, इसे लेकर खास ध्यान देना होगा। आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 3 स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाएं। इसलिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा और फिर इनकी आप बिक्री कर सकते हैं।

सबसे पहले इस सूची में इंडिगो के शेयर की बारी आती है, इनकी मार्केट में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इंडिगो के एक शेयर को आप 3127 रुपये में खरीद सकते हैं और लेकिन स्टॉपलॉस का खासा ध्यान रखना होगा, इसे आप 3067 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 3180 रुपये और दूसरा टारगेट 3240 रुपये रखना होगा। साथ ही सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 3127.10 रुपये है। 

इस क्रम में दूसरा स्टॉक रेडिंगटन शेयर के शेयरों में ब्रेकआउट रहेगा, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप इनके शेयरों को आप 188 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपका स्टॉपलॉस 183 रुपये है, पहला टारगेट 193 रुपये और दूसरा टारगेट 198 रुपये रहने वाला है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है और इसमें तेजी का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन, इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 188.55 रुपए है। इसके बाद केपी आई टेक की बात आती है, जिसके शेयर प्राइस में बढ़त रहेगी, इसे आप 1577 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, जिसका स्टॉपलॉस 1527 रुपये तक रहने वाला है, तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 1625 रुपये और दूसरा टारगेट 1670 रुपये रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1577.10 रुपए रह सकता है।

ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों की गति मंद हो सकती है, जिसे देखते हुए इसके शेयरों को आप 1288 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1316 रुपये, पहला टारगेट 1260 रुपये और दूसरा टारगेट 1240 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1285.15 है। 

वहीं, टाटा केमिकल शेयर गति धीरी ओर नेगिटेव रहने वाली है, लेकिन रिकवरी होने की कम उम्मीद है, इसके एक शेयर आप 992 रुपये में बेच सकते हैं, जिसके लिए स्टॉपलॉस 1014 रुपये, पहला टारगेट 974 रुपये और दूसरा टारगेट 955 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 997.30 रहने वाला है। इसमें पिछले एक महीने से बाजार में बढ़त बनी हुई है, जो 23 रुपए ज्यादा हो गया है।

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें तो उसके लिए पहला सपोर्ट लेवल 21,730 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,600 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 21,050 और दूसरा रेसिसटेंस 22,250 रहने वाला है। इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 45,620 और दूसरा सपोर्ट लेवल 45,240 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,250 और दूसरा रेसिसटेंस 46,600 रहगेा। 

टॅग्स :शेयर बाजारshare marketStock market
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?