मुंबई, 20 फरवरी: मंगलवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। स्टोक मार्केट में सेंसेक्स 71 अंको की गिरवाट के साथ 33,703 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी गिरवाट दर्ज की गई है। 18 अंकों की मामूली गिरवाट के साथ निफ्टी 10, 360 पर बंद हुई।
इससे पहले शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 115.86 अंकों की मजबूती के साथ 33,890.52 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,404.10 पर कारोबार करते देखे गए थे। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 139.28 अंकों की मजबूती के साथ 33913.94 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.6 अंकों की बढ़त के साथ 10,391.00 पर खुला था।