Share Market Adani Group: बाजार में बहार, 79,117.11 पर सेंसेक्स?, अदाणी शेयर का बुरा हाल, ग्रीन एनर्जी, एनर्जी सॉल्यूशंस, पावर और अदाणी विल्मर बेहाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2024 17:44 IST2024-11-22T17:43:27+5:302024-11-22T17:44:37+5:30

Share Market Adani Group: अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 8.20 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 6.92 प्रतिशत, अदाणी पावर में 3.23 प्रतिशत और अदाणी विल्मर के शेयर में 0.73 प्रतिशत की गिरावट आई।

Share Market Adani Group Market is out Sensex at 79,117-11 Adani share bad shape Green Energy, Energy Solutions, Power and Adani Wilmar trouble | Share Market Adani Group: बाजार में बहार, 79,117.11 पर सेंसेक्स?, अदाणी शेयर का बुरा हाल, ग्रीन एनर्जी, एनर्जी सॉल्यूशंस, पावर और अदाणी विल्मर बेहाल

file photo

Highlightsसुबह के कारोबार के दौरान समूह के अधिकांश शेयरों में गिरावट आई थी।मजबूत लिवाली और अमेरिकी बाजार में मजबूत रुख से भी बाजार में तेजी रही। 79,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

Share Market Adani Group: अदाणी समूह की छह कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को पिछले दिन की भारी गिरावट के बाद उछाल आया। शेयर बाजार में तेजी के साथ कंपनी का शेयर चढ़ा है। बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 3.50 प्रतिशत, एसीसी का 3.17 प्रतिशत, समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का 2.16 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स का 2.05 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस का 1.18 प्रतिशत तथा एनडीटीवी का शेयर 0.65 प्रतिशत चढ़ा। दूसरी तरफ, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 8.20 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 6.92 प्रतिशत, अदाणी पावर में 3.23 प्रतिशत और अदाणी विल्मर के शेयर में 0.73 प्रतिशत की गिरावट आई। सुबह के कारोबार के दौरान समूह के अधिकांश शेयरों में गिरावट आई थी।

अमेरिकी अभियोजकों ने उद्योगपति गौतम अदाणी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की योजना का कथित रूप से हिस्सा होने का आरोप लगाया था।

इससे बृहस्पतिवार को अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। शेयर बाजार में बेंचमार्क सेंसेक्स में तेज बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 पर और एनएसई निफ्टी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत बढ़कर 23,907.25 पर बंद हुआ।

बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स उछलकर 79,000 के पार, निफ्टी 557 अंक चढ़ा

स्थानीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक उछलकर 79,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया। निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली और अमेरिकी बाजार में मजबूत रुख से भी बाजार में तेजी रही।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल सभी तीस शेयर लाभ में रहे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, आईटीसी, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडज्ञट्रीज और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों में से ज्यादातर लाभ में रहे।

अमेरिका में गौतम अदाणी तथा अन्य पर कथित रूप से रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के आरोप के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को बड़ी गिरावट आई थी। बीएसई में अंबुजा सीमेंट में 3.50 प्रतिशत, एसीसी 3.17 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.16 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 2.05 प्रतिशत, अदानी टोटल गैस 1.18 प्रतिशत और एनडीटीवी में 0.65 प्रतिशत की तेजी रही।

शेयर बाजार के आंकड़े के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 5,320.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,200.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत चढ़कर 74.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 422.59 अंक और एनएसई निफ्टी 168.60 नुकसान में रहे थे।

Web Title: Share Market Adani Group Market is out Sensex at 79,117-11 Adani share bad shape Green Energy, Energy Solutions, Power and Adani Wilmar trouble

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे