Share Bazar Today: घरेलू बाजार में निराशा, शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट; जानें सेंसेक्स, निफ्टी का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 6, 2025 11:40 IST2025-02-06T11:39:02+5:302025-02-06T11:40:18+5:30

Share Bazar Today: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 1,682.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Share Bazar Today Domestic markets fall after initial gains | Share Bazar Today: घरेलू बाजार में निराशा, शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट; जानें सेंसेक्स, निफ्टी का हाल

Share Bazar Today: घरेलू बाजार में निराशा, शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट; जानें सेंसेक्स, निफ्टी का हाल

Share Bazar Today:  घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की लेकिन जल्द ही उन्होंने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 280.38 अंक चढ़कर 78,551.66 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 77.25 अंक की बढ़त के साथ 23,773.55 अंक पर रहा।

हालांकि बाद में, दोनों ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 126.78 अंक की गिरावट के साथ 78,141.80 अंक पर और निफ्टी 42.85 अंक फिसलकर 23,653.45 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे।

पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 1,682.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: Share Bazar Today Domestic markets fall after initial gains

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे