शक्ति पंप्स को पहली तिमाही में 7.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: July 24, 2021 19:05 IST2021-07-24T19:05:17+5:302021-07-24T19:05:17+5:30

Shakti Pumps net profit of Rs 7.29 crore in first quarter | शक्ति पंप्स को पहली तिमाही में 7.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

शक्ति पंप्स को पहली तिमाही में 7.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुंबई, 24 जुलाई शक्ति पंप्स (इंडिया) का एकीकृत शुद्ध लाभ जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 120 प्रतिशत बढ़कर 7.29 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3.31 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत शुद्ध आय 69.5 प्रतिशत बढ़कर 156.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 92.20 करोड़ रुपये थी।

शक्ति पंप्स (इंडिया) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिनेश पाटीदार ने कहा, ‘‘हमें इस बात की खुशी है कि 2021-22 की शुरुआत अच्छी हुई है। यह प्रदर्शन इस दृष्टि से संतोषजनक है कि इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में महामारी की वजह से अंकुश लागू थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shakti Pumps net profit of Rs 7.29 crore in first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे