शक्ति पंप को 2021-22 में 2,000 करोड़ रुपये आय की उम्मीद

By भाषा | Updated: September 1, 2021 14:02 IST2021-09-01T14:02:44+5:302021-09-01T14:02:44+5:30

Shakti Pump expects income of Rs 2,000 crore in 2021-22 | शक्ति पंप को 2021-22 में 2,000 करोड़ रुपये आय की उम्मीद

शक्ति पंप को 2021-22 में 2,000 करोड़ रुपये आय की उम्मीद

सौर जल पंप विनिर्माता शक्ति पंप को उम्मीद है कि किसानों के बीच उसके उत्पादों की मांग बढ़ने के चलते चालू वित्त वर्ष में कंपनी की आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो जाएगी। गौरतलब है कि सौर जल पंप के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की सब्सिडी 90 प्रतिशत तक है। कंपनी की आय वित्त वर्ष 2020-21 में 930 करोड़ रुपये थी, जो इससे पिछले साल के मुकाबले लगभग तीन गुना था। शक्ति पंप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दिनेश पाटीदार ने कहा कि पिछले साल की आय में 560 करोड़ रुपये सौर इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कारोबार से और 180 करोड़ रुपये निर्यात से आए थे। शक्ति पंप ने देश के पहले बीईई 5स्टार पंपों का विनिर्माण किया है, और यह पहली घरेलू कंपनी है जिसने 100 प्रतिशत स्टेनलेस स्टील पंप और ऊर्जा कुशल मोटर्स का विनिर्माण किया। पाटीदार ने कहा कि हमें इस साल सौर जल पंपों की मजबूत मांग की उम्मीद है, क्योंकि भारी वित्तीय लाभ के चलते जागरूकता बढ़ रही है और अच्छे मानसून से नकदी की स्थिति बेहतर रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए वित्त वर्ष 2021-22 में आय दोगुने से अधिक बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये रहनी चाहिए। निर्यात की स्थिति भी आशाजनक लग रही है, क्योंकि हमें युगांडा से 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।’’ उन्होंने कहा कि दक्षिणी बाजारों, विशेष रूप से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कंपनी के प्रवेश से भी बिक्री में तेजी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बाजार की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shakti Pump expects income of Rs 2,000 crore in 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Shakti Pump