सेवा निर्यात सितंबर में 1.4 प्रतिशत घटकर 17.3 अरब डॉलर रहा

By भाषा | Updated: November 13, 2020 19:29 IST2020-11-13T19:29:44+5:302020-11-13T19:29:44+5:30

Service exports declined 1.4 percent to $ 17.3 billion in September | सेवा निर्यात सितंबर में 1.4 प्रतिशत घटकर 17.3 अरब डॉलर रहा

सेवा निर्यात सितंबर में 1.4 प्रतिशत घटकर 17.3 अरब डॉलर रहा

मुंबई, 13 नवंबर देश का सेवा निर्यात इस साल सितंबर में 1.4 प्रतिशत घटकर 17.29 अरब डॉलर रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार सेवा निर्यात (प्राप्ति) पिछले साल सितंबर में 17.54 अरब डॉलर था।

आरबीआई के सेवा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर जारी आंकड़े के अनुसार सेवा आयात (या भुगतान) भी 8.7 प्रतिशत घटकर 10.14 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले उसी महीने में यह 11.10 अरब डॉलर था।

संचयी रूप से सेवा निर्यात इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान 100.97 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 58.98 अरब डॉलर रहा था।

आरबीआई सेवा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय व्यापार का मासिक आंकड़ा करीब 45 दिन के अंतराल पर जारी करता है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि सेवा क्षेत्र में व्यापार का आंकड़ा अस्थायी है और तिमाही आधार पर भुगतान संतुलन का आंकड़ा आने पर इसमें संशोधन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Service exports declined 1.4 percent to $ 17.3 billion in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे