सेंसेक्स में 767 अंक की तेजी, निफ्टी 18,100 अंक के पार

By भाषा | Updated: November 12, 2021 16:26 IST2021-11-12T16:26:40+5:302021-11-12T16:26:40+5:30

Sensex up 767 points, Nifty crosses 18,100 points | सेंसेक्स में 767 अंक की तेजी, निफ्टी 18,100 अंक के पार

सेंसेक्स में 767 अंक की तेजी, निफ्टी 18,100 अंक के पार

मुंबई, 12 नवंबर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 767 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18,100 अंक के पार चला गया।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 767 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 60,686.69 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 229.15 अंक या 1.28 फीसदी बढ़कर 18,102.75 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक में गिरावट हुई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘निवेशकों ने अपना ध्यान अच्छे तिमाही नतीजों, आर्थिक सुधार और मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर केंद्रित करना शुरू कर दिया है, जिसके चलते बाजार ने इस सप्ताह के दौरान खोई हुई गति को फिर से हासिल कर लिया।’’

अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.07 प्रतिशत बढ़कर 81.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex up 767 points, Nifty crosses 18,100 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे