सेंसेक्स 139 अंक चढ़ा, TCS के शेयर में पांच प्रतिशत का इजाफा

By भाषा | Published: April 15, 2019 06:56 PM2019-04-15T18:56:48+5:302019-04-15T18:56:48+5:30

वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में टीसीएस का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.7 प्रतिशत बढ़कर 8,126 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 10.5 प्रतिशत बढ़कर 4,078 करोड़ रुपये रहा है। 

Sensex up 139 points, TCS shares up 5 percent | सेंसेक्स 139 अंक चढ़ा, TCS के शेयर में पांच प्रतिशत का इजाफा

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 897.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Highlightsआईटी क्षेत्र की कंपनी टीसीएस बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.7 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में टीसीएस का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.7 प्रतिशत बढ़कर 8,126 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला कायम रहा और सेंसेक्स 139 अंक और चढ़ गया। तिमाही नतीजों के सीजन की शुरुआत अच्छी रही है। 

आईटी क्षेत्र की कंपनी टीसीएस बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.7 प्रतिशत बढ़ा है। इससे निवेशकों की धारणा को बल मिला। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच धातु, वाहन और आईटी शेयरों में लाभ रहा। 

वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में टीसीएस का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.7 प्रतिशत बढ़कर 8,126 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 10.5 प्रतिशत बढ़कर 4,078 करोड़ रुपये रहा है। 

सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर 4.78 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि, सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक लाभ टाटा मोटर्स में दर्ज हुआ। कंपनी का शेयर 7.04 प्रतिशत चढ़ गया। टीसीएस, कोल इंडिया, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज आटो और एनटीपीसी के शेयर 4.78 प्रतिशत तक चढ़ गए। 

वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस का शेयर 2.83 प्रतिशत टूट गया। राजस्व के अनुमान के मोर्चे पर चिंता की वजह से कंपनी का शेयर नीचे आया। अन्य कंपनियों में सनफार्मा, यस बैंक, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.26 प्रतिशत नीचे आए।

 इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 897.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 15.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Web Title: Sensex up 139 points, TCS shares up 5 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे