Budget 2022: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स 58000 के पार तो निफ्टी 17550 के आसपास

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 1, 2022 13:21 IST2022-02-01T13:04:46+5:302022-02-01T13:21:55+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज अपना चौथा बजट पेश किया। इस दौरान शेयर बाजार में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखे गए।

Sensex surges 879.62 points currently at 58,893.79 Nifty rises 234.70 points currently at 17,574.55 | Budget 2022: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स 58000 के पार तो निफ्टी 17550 के आसपास

Budget 2022: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स 58000 के पार तो निफ्टी 17550 के आसपास

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज अपना चौथा बजट पेश किया। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी

मुंबई: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में अपना चौथा बजट पेश किया। वहीं, बजट को लेकर शेयर बाजार के मिजाज बार-बाज बदलते हुए नजर आ रहे हैं। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। फिलहाल, अभी सेंसेक्स 879.62 अंक की बढ़त के साथ 58,893.79 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो वो 234.70 अंक की बढ़त के साथ 17,574.55 पर कारोबार कर रहा है।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने से पहले शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था। ऐसे में जहां सेंसेक्स ने 550 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई थी तो वहीं निफ्टी में भी तेजी दर्ज की गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मंगलवार सुबह सेंसेक्स 582.85 अंक ऊपर 58,597.02 पर था। वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 156.20 अंक ऊपर 17,496.05 पर कारोबार कर रहा था।

मालूम हो, मंगलवार सुबह आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी में शीर्ष पर था। इसका स्टॉक 2.64 प्रतिशत बढ़कर 809.60 पहुंच गया था। इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और ब्रिटानिया के शेयर भी लाभ में दिख रहे थे। वहीं, BPCL, टाटा मोटर्स, आईओसी और ओएनजीसी सहित डॉ रेड्डीज लाल निशान में नजर आ रहे थे। दूसरी ओर 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई थी। इससे पहले सोमवार को भी आर्थिक समीक्षा के पेश होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई थी।

Web Title: Sensex surges 879.62 points currently at 58,893.79 Nifty rises 234.70 points currently at 17,574.55

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे