लाइव न्यूज़ :

बैंकिंग, वित्तीय शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 504 अंक उछला, निफ्टी 11,800 अंक से ऊपर निकला

By भाषा | Updated: November 3, 2020 19:00 IST

Open in App

मुंबई, तीन नवंबर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दिन वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और घरेलू बाजारों में बैंक एवं वित्तीय कंपनियों में लिवाली निकलने से शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। इसके चलते बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स मंगलवार को 504 अंक उछल गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,800 अंक से ऊंपर निकल गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कंपनियों के दूसरी तिमाही के उत्सावर्धक परिणाम आने और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से घरेलू बाजार में लिवाली का जोर रहा।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन चढ़ता हुआ 503.55 अंक यानी 1.27 प्रतिशत उछलकर 40,261.13 अंक पर पहुंच गया। वहीं व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 144.35 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 11,813.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 6.51 प्रतिशत वृद्धि के साथ आईसीआईसीआई बैंक सबसे आगे रहा। इसके अलावा स्टेट बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज आटो, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी लाभ रहा।

इसके विपरीत एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, हिन्दुस्तान युनिलीवर और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही। इनके शेयर मूल्य में 3.75 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई।

बाजार सूत्रों ने बताया कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दिन घरेलू शेयर बाजारों में वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख का अनुसरण किया। शंघाई, हांग कांग, सोल और तोक्यो के बाजारों में भी तेजी का रुख रहा।

कारोबार के शुरुआती दौर में यूरोपीय बाजारों में भी सकारात्मक रुखदेखा गया।

रिलायंस सिक्युरिटीज के संस्थागत व्यवसाय प्रमुखा अर्जुन यश महाजन ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ी जीत मिलने की भविष्यवाणी और चुनावों के बाद उद्योगों को राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद से तेजी का रुख रहा। इसके साथ ही घरेलू बाजारों में बेहतर आर्थिक संकेत आने और अक्ट्रबर 2020 माह में विनिर्माण क्षेत्र से पीएमआई आंकड़े बेहतर रहने का भी निवेशकों की धारणा पर अनुकूल असररहा। दूसरी तिमाही के उम्मीद से बेहतर कंपनी परिणामों ने भी निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया। रीयल्टी को छोड़कर अन्य सभी कारोबारी क्षेत्रों के सूचकांक मंगलवार को हरे निशान में रहे।’’

महाजन ने कहा कि आने वाले दिनों में बाजार में उठापटक जारी रहने का अनुमान है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर ऊहापोह और विभिन्न यूरोपीय देशों में कोविड- 19 के मामले बढ़ने का बाजार पर असर होगा।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 3.31 प्रतिशत बढ़कर 40.26 डालर प्रति बैरल पर बोला गया। वहीं घरेलू विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 74.41 रुपये प्रति डालर पर स्थिर बना रहा।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपत्नी के चरित्र पर शक, झगड़ा कर मायके गई, वापस लौटने का दबाव बनाने के लिए 9 साल की बेटी की गला घोंटकर पति ने मार डाला

भारतकांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 से बढ़ाकर 50 फीसदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ परीक्षा में की घोषणा, आयु सीमा में 5 साल तक की छूट

क्राइम अलर्टखेत में खेल रही थीं 6-8 साल की 2 मासूम बहन, चॉकलेट का लालच देकर चालक सर्वेश ने ऑटो में बैठाया और बड़ी बहन से किया हैवानियत, फ्लाईओवर से कूदा, दोनों पैर की हड्डियां टूटी

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 21 December 2025: आज मेष, वृषभ और मिथुन समेत 6 राशिवालों को आर्थिक लाभ होने के संकेत

पूजा पाठPanchang 21 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPost Office Scheme: 1000 हजार रुपये से शुरू करें पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 5 साल बाद मिलेगा 4 लाख का निवेश; जानें कैसे मिलेगा फायदा

कारोबारअब UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें तरीका और इसके फायदे

कारोबारखरीफ के लिए 425 करोड़ रुपए, किसानों से दलहन-तिलहन उपार्जन की केन्द्र ने दी स्वीकृति

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 20 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारबिहार के सिल्क सिटी भागलपुर में फीकी पड़ रही है रेशम के धागों की चमक, जूझ रहा है आधुनिक तकनीक और बाजार की चुनौतियों से